बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

विशेष मंत्र साधना ज्ञान

मेरे साधक मित्रो कई साधक मित्र है जो कई समय से मंत्रो को जागृत करने में लगे हुए है मगर आज तक सफलता प्राप्त नहीं हुई  इसका कारन क्या है , तो मित्रो इसका विशेष कारन है पहले आप को अपने इष्ट देवता की कृपा दृष्टी  पाना उसके बगेर कोई भी मन्त्र या तंत्र सिद्ध नहीं होता यह कटु सत्य है , अन्यथा साधना व्यर्थ् है या फिर किसी गुरु के सानिध्य में रह कर साधना करे .या फिर किसी पारंगत यानि तैयार गुरु का मार्गदर्शन ले  तब ही आप अपने प्रयास में सफल हो पाएंगे ..किसी को अपना गुरु बनाने की इच्छआ जाहिर करे , वोह आप को अवश्य मार्गदर्शन करेंगे .मगर एक बात , आप का उद्देश्य योग्य होना चाहिए ..
जब तक आप किसी गुरु से दीक्षा नहीं ले लेते  तब तक आप को एक साधक होने का सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा ..
यह सारे नियम साबर मंत्रो , या नाथ पन्थो के  ,या अघोर पन्थो के  संप्रदाय में लागु होता है ..
तो मित्रो उचित कार्य प्रणाली को अपनाये और अपना जीवन सार्थक बनाये ..यही हमारी समूचे साधक मित्रो के लिए है ..
जय बम्म भोले आदेश गुरुजी  को 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें